Auraiya Crime News: औरैया में सैनिक स्कूल के पास दिनदहाड़े छात्रों पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, मोहल्ले में दहशत

Auraiya Crime News

Auraiya Crime News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब सदर कोतवाली क्षेत्र में बाल सैनिक स्कूल के पास अज्ञात बाइक सवारों ने दिनदहाड़े छात्रों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। यह घटना उस वक्त हुई जब पीड़ित छात्र अपने दोस्तों के साथ एक बंद दुकान के बाहर बैठा था। Auraiya Crime News

घटना की वजह- Auraiya Crime News

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह पीड़ित छात्र जिम करके लौट रहा था, तभी स्कॉर्पियो सवार ने उसे टक्कर मार दी। छात्र ने इस घटना को मामूली समझ कर छोड़ दिया। लेकिन शाम को जब वह अपने मित्रों के साथ पढ़ाई कर लाइब्रेरी से लौटकर दुकान के बाहर बैठा था, तभी अचानक बाइक सवार हमलावरों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी।

vlcsnap 2025 07 02 16h53m05s009 1

गोलियों की तड़तड़ाहट से मोहल्ले में दहशत- Auraiya Crime News

गोलियों की आवाज से आसपास के मोहल्ले में भगदड़ मच गई। लोग सहम गए और दुकानों के शटर गिरने लगे। गनीमत रही कि छात्र समय रहते बच निकले और कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

vlcsnap 2025 07 02 16h53m10s377 2

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

स्थानीय लोगों में दहशत है और सवाल उठ रहा है कि आखिर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो गए कि वे दिनदहाड़े ऐसी वारदात को अंजाम देने लगे।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच तेज कर दी गई है। फिलहाल छात्र का बयान लिया जा रहा है और हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *