Auraiya Crime News: औरैया में शादी समारोह में तमंचा लहराना पड़ा भारी, प्रधान पति गिरफ्तार

Auraiya Crime News

औरैया: जनपद में एक बार फिर हर्ष फायरिंग और अवैध असलहों (Auraiya Crime News) की खबर चर्चा में है. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो क्षेत्र में सनसनी फैला रहा है, जिसमें एक महिला प्रधान के पति समारोह के दौरान तमंचा लहराते और लोड करते हुए नजर आ रहे हैं. यह घटना करीब 15 दिन पुरानी बताई जा रही है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह पूरा मामला औरैया जिले के एरवाकटरा थाना क्षेत्र के कुकरकाट गांव का है. यहां की महिला प्रधान के पति राजेश कुमार एक शादी समारोह में शामिल हुए थे, जहां वह खुलेआम अवैध 12 बोर के तमंचे को लोड करते दिखाई दिए. जब किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने हाथ झटकते हुए अपनी ‘हनक’ दिखाई.

वायरल वीडियो बना गिरफ्तारी की वजह

समारोह में मौजूद किसी व्यक्ति ने यह पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई और राजेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गईं. आरोपी को आखिरकार एरवाकटरा-किशनी मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने बताया कि राजेश कुमार के पास से एक 12 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया है, जिसे वह समारोह के दौरान लोड कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस ने दी सख्त चेतावनी

डिप्टी एसपी प्रत्यूष मिश्रा ने बताया कि, “कानून को हाथ में लेने की अनुमति किसी को नहीं है. अवैध हथियारों का प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग दंडनीय अपराध हैं. वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है और आगे भी ऐसी घटनाओं को सख्ती से रोका जाएगा.”

बार-बार दोहराई जा रही है गलती

औरैया में यह कोई पहली घटना नहीं है. हर्ष फायरिंग और अवैध असलहे लहराने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. लेकिन हर बार वायरल वीडियो के बाद ही पुलिस की कार्रवाई होती है. सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों लोग अब भी इस तरह की हरकतें करते हैं, जबकि सोशल मीडिया का जमाना है और किसी भी समय कोई वीडियो उन्हें मुश्किल में डाल सकता है.

राजेश कुमार को शायद यह गुमान था कि ‘हम प्रधान पति हैं, हमें कोई नहीं छू सकता’, लेकिन इस बार यह अहंकार सलाखों के पीछे पहुंचा चुका है. अब सवाल यह भी है कि क्या इस घटना से दूसरे लोगों को सबक मिलेगा या फिर अगली वायरल क्लिप का इंतज़ार करना होगा.

ये भी पढ़ें- BAREILLY MP CHHATRAPAL GANGWAR: छत्रपाल गंगवार की समन्वय बैठक, अधिकारियों को किया निर्देशित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *