रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया जिले से शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। सहार ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय असू में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक के बीच कहासुनी हाथापाई में बदल गई। इस दौरान सहायक अध्यापक ने प्रधानाध्यापक को थप्पड़ जड़ दिए। घटना का वीडियो 13 सितंबर 2025 (शनिवार) को रिकॉर्ड किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, विवाद स्कूल की चाबी को लेकर हुआ। प्रधानाध्यापक राजकुमार ने बताया कि उन्होंने सहायक अध्यापक सुनीत यादव को चाबी दी थी, लेकिन वह समय पर वापस नहीं लाते थे। जब उनसे चाबी मांगी गई तो उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए थप्पड़ जड़ दिए। राजकुमार का कहना है कि वह पहले से ही डिप्रेशन, पैरालिसिस, शुगर और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं और इस घटना से मानसिक आघात पहुंचा है।

वहीं, इस मामले पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) औरैया संजीव कुमार ने बयान जारी किया। उन्होंने बताया कि सहार ब्लॉक के इस प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी से कराई गई। जांच में दोनों अध्यापक दोषी पाए गए। इसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया है और आगे की जांच के लिए जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है।
BSA ने कहा कि यह घटना बेहद निंदनीय है, क्योंकि विद्यालय बच्चों की शिक्षा का केंद्र होता है और वहां इस तरह की घटनाएं अनुशासन को तोड़ती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।