औरैया-अज्ञात आग में तीन दुकानें जलकर राख, 6.75 लाख का नुकसान

agra-umran-kasba-3-dukaan-jali-nuksan

रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया– ऐरवा कटरा थाना क्षेत्र के उमरैन कस्बे में शुक्रवार रात करीब 1.30 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। घटना में अनुमानित 6.75 लाख रुपए का नुकसान हुआ। स्थानीय पुलिस और फायर बिग्रेड की कड़ी मशक्कत के बाद करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

image 175 1

जानकारी के अनुसार, मस्जिद के पास शकील अहमद और उनकी पत्नी सबीना, मुहम्मद यासीन और उनकी पत्नी रुबीना ने कॉस्मेटिक और चूड़ी की दुकानें संचालित की थीं। वहीं, बगल में नजमुद्दीन उर्फ पहलू सिलाई और स्कूली बस्ते बेचते थे।

image 176 2

घटना की जानकारी गश्त पर निकली डायल 112 पुलिस की गाड़ी के सिपाही को धुआं दिखाई देने पर मिली। पुलिस ने पास-पड़ोस के लोगों को जगाकर आग बुझाने का प्रयास किया। आग इतनी भीषण थी कि पूरी तरह काबू पाना मुश्किल हो गया। सुबह करीब 3.30 बजे फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर नियंत्रण पाया गया।

image 177 3

दुकानदारों ने बताया कि मुहम्मद का करीब 3.5 लाख रुपए का सामान जल गया, शकील के 2 लाख रुपए का सामान और नजमुद्दीन का लगभग 1.25 लाख रुपए का सामान आग में खाक हो गया। डायल 112 की सतर्कता के चलते पास में स्थित एक साड़ी के शोरूम को आग की चपेट से बचाया जा सका।सूचना मिलने पर स्थानीय लेखपाल प्रमोद पाल मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। उच्च अधिकारियों को भी इस घटना से अवगत कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *