संवाददाता अमित शर्मा औरैया –उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में दोस्ती के रिश्ते हुए कलंकित। दोस्त ने ही दोस्त की बेटी के साथ कर डाला दुष्कर्म। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी वृद्ध ने खेत से वापस आते समय प्रसाद खिलाने के बहाने 14 वर्षीय किशोरी को घर पर बुलाया। फिर उसके साथ पांच माह पूर्व जबरन दुष्कर्म किया। जिसके बाद किशोरी ने डर की वजह से किसी को इस बारे में नहीं बताया जब किशोरी को पांच माह की गर्भवती हुई तो स्वजन को इसकी जानकारी हुई। पीड़ित मां कोतवाली पहुंची और पुलिस को घटना की सारी जानकारी देते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
औरैया-बिधूना में 14 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म,4 माह का गर्भ सामने आने पर हुआ खुलासा#upnews #auraiyanews #crime #rape pic.twitter.com/e1BbbbpH5l
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) September 13, 2025
महिला ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी करीब पांच माह पूर्व खेत से घर वापस लौट रही थी तभी गांव के ही करीब 70 वर्षीय बुजुर्ग बिसंबर दयाल ने उसे प्रसाद खिलाने के बहाने घर पर बुला लिया था। प्रसाद खिलाकर चारपाई पर लिटा कर जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपित ने किसी को ना बताने की किशोरी को धमकी दीकिशोरी को पांच माह का पेट में गर्भ ठहर जाने पर उसने सारी घटना मां को बताई। इसके बाद मां ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को शिकायत की। कोतवाली पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा दिया गया हैं।
बिधूना क्षेत्राधिकारी पुनीत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल सूचना प्राप्त हुई थी बिधूना थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से एक बिटिया आई थी उसने बताया कि जुलाई के महीने में एक बुजुर्ग ने जिनकी उम्र लगभग 75 साल है उसके ही गांव के हैं उनके द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया। लड़की भी प्रेग्नेंट है। उसकी मां की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।