रिपोर्टर अमित शर्मा यूपी के औरैया जनपद में एक बार फिर रिश्ते हुए तार तार ,कुदरकोट थाना क्षेत्र में एक कलयुगी मामा ने अपनी ही नाबालिक भांजी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया , जनपद मैनपुरी जिले के ओछा थाना क्षेत्र के रहने वाली 17 वर्षीय पीड़िता को रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर आरोपी मामा अपने साथ लेकर आया था ननिहाल। औरैया में नाबालिग भांजी से मामा ने किया दुष्कर्म

घटना 15 अगस्त की सुबह 8:00 बजे की बताई जा रही हैं , 65 वर्षीय आरोपी भूरे सिंह ने घर के अंदर बने कमरे में वारदात को अंजाम दिया , दुष्कर्म पीड़िता के 6 मामाओं में से तीसरे नंबर का भाई है आरोपी वहशी पीड़िता के दूसरे मामा के लड़के ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को खेत से किया गिरफ्तार । औरैया में नाबालिग भांजी से मामा ने किया दुष्कर्म
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी उस समय खेत में खाद डाल रहा था.
आरोपी रक्षाबंधन से पहले कार लेकर अपनी बहन के घर गया था वहां से वह अपनी बहन और भांजी को अपने गांव ले आया था।दो दिन बाद बहन ससुराल चली गई भांजी ननिहाल में ही रुक गई थी।
क्षेत्राधिकारी बिधूना पुनीत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 15/8/2025 को थाना कुदरकोट जनपद औरैया के अंतर्गत एक 17 वर्षीय युवती के साथ उसके सगे मामा द्वारा दुष्कर्म कारित करने हेतु सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर थाना कुदरकोट पुलिस द्वारा जांच करने पर प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया है परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज करते हुए।नामजद युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।