औरैया में दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर, युवक की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल- AURAIYA BIKE ACCIDENT

AURAIYA BIKE ACCIDENT

औरैया (अछल्दा): उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सोमवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे (AURAIYA BIKE ACCIDENT) में एक युवक की मौत हो गई, जबकि महिला और बच्चे समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा अछल्दा थाना क्षेत्र के सजनपुर के पास हुआ, जब दो बाइकें आमने-सामने टकरा गईं.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इटावा जिले के दिबियापुर निवासी विनय कुमार अपनी पत्नी मीरा और बेटे उत्सव के साथ बाइक से चौगावां जा रहे थे. इसी दौरान साजनपुर की ओर से बाजार करने जा रहे अछल्दा निवासी पुष्पेंद्र (22), अंकित और विशाल भी बाइक पर सवार होकर आ रहे थे. साजनपुर के निकट दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को सीएचसी अछल्दा पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने पुष्पेंद्र को मृत घोषित कर दिया. अन्य पांच घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

सीएचसी अछल्दा के डॉक्टर अमर दीप ने बताया कि घायलों की स्थिति बेहद गंभीर है और उन्हें उच्च चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है. मृतक पुष्पेंद्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस ने पंचनामा भरकर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि सजनपुर इलाके में सड़क संकरी है और मोड़ पर वाहनों की टक्कर की आशंका बनी रहती है. यहां संकेतक या ब्रेकर नहीं होने से हादसों की संख्या बढ़ रही है. ग्रामीणों ने प्रशासन से यहां सुरक्षा उपाय करने की मांग की है. इस हादसे से इलाके में शोक का माहौल है. मृतक पुष्पेंद्र का परिवार गहरे सदमे में है. ग्रामीणों और घायलों के परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे और बेहतर चिकित्सा सुविधा की मांग की है.

ये भी पढ़ें- OPERATION SINDOOR: भारत ने 4 दिन लिखी तबाही की पटकथा, 11 एयरबेस उड़े, 100 आतंकी ढेर, तब मांगी सीजफायर की भीख!

ये भी पढ़ें- मेरठ: पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, पत्नी को छेड़ा, हिस्ट्रीशीटर और उसके आरोपी बेटे को क्यों बचा रही पुलिस?- MEERUT CRIME NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *