रिपोर्टर अमित शर्मा बिधूना/बंथरा: खबर औरैया से है जहां के बंथरा गांव में एक विवाहिता द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों का दावा है कि आरोपी युवक मृतका को फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे तंग आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।

जानकारी के अनुसार, बंथरा निवासी जगराम प्रजापति की 30 वर्षीय पत्नी सरोजनी ने मंगलवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बिधूना ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सैफई रेफर कर दिया। इलाज के दौरान बुधवार को सरोजनी ने दम तोड़ दिया। गुरुवार शाम को शव गांव पहुंचने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
शुक्रवार को कोतवाली बिधूना पहुंचे पति जगराम और परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव का ही एक युवक सरोजनी से बात करता था। करीब दो महीने पहले जगराम को इस बात की जानकारी हुई थी। आरोप है कि वह युवक सरोजनी के कुछ फोटो और वीडियो बनाकर उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। परिजनों ने यह भी चौंकाने वाला आरोप लगाया कि कमरे की दीवार के सुराख से किसी ने सरोजनी को जहरीला पदार्थ दिया था, जिसे खाने से उसकी मौत हुई।
सरोजनी की शादी साल 2012 में बोंडेपुर अछल्दा निवासी रमेश चंद्र की पुत्री के रूप में जगराम के साथ हुई थी। मृतका अपने पीछे चार बच्चे (तीन बेटियां राधा, प्रांशु, काव्या और एक बेटा रामजीत) छोड़ गई है। खास बात यह है कि सरोजनी की दो अन्य बहनें, सीमा और सीता की शादी भी जगराम के भाइयों के साथ हुई थी, जबकि एक बहन आरती की शादी छिबरामऊ में हुई है।घटना के बाद से गांव में तनाव और शोक का माहौल है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
