औरैया – बिधूना से एक दर्दनाक खबर सामने आई है जहां 28 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला को पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले में मृतका के मायके पक्ष ने पोस्टमार्टम से इनकार किया है और अंतिम संस्कार मायके में ही करने का निर्णय लिया गया है।”28 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
रूबी का विवाह वसीम खान से 8 वर्ष पूर्व हुआ था। वसीम खान एक ट्रैक्टर चालक है वह घर पर नहीं था। उस समय वसीम खान खेत में धान की रोपाई करवा रहा था। दंपति के दो बच्चे हैं 7 वर्षीय बेटा आतिफ और 3 वर्षीय बेटी अनाइजा। मृतका का मायका कोतवाली क्षेत्र के गांव रूपपुर सहार में है।मौत की सूचना मिलते ही रूबी के माता-पिता हनीफ अली और अनीषा बेगम, बहन सबीना तथा तीनों भाई मुकीम, नदीम और समद अली अस्पताल पहुंच गए। परिजनों की स्थिति शोकाकुल है।
मामले में पुलिस ने क्या की कार्रवाई औरैया 28 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत
पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए अस्पताल में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मायके पक्ष के लोगों ने कोतवाली प्रभारी मुकेश बाबू चौहान से लिखित रूप से पोस्टमार्टम न करने की अपील की। मृतका का शव उसके मायके रूपपुर सहार ले जाया जाएगा और वहीं उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।