संवाददाता नितेश तिवारी अमेठी।जिले के लिए गर्व का क्षण उस समय आया जब 11वीं कक्षा के छात्र और युवा कवि अंशुमान तिवारी ने अयोध्या में आयोजित भव्य अयोध्या महोत्सव के अंतर्गत हुए “कवियों के महासंग्राम – काव्य श्री प्रतियोगिता” में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि के लिए उन्हें 1 लाख रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।पांच दिवसीय अयोध्या महोत्सव में देशभर से आए कवियों के बीच आयोजित इस प्रतिष्ठित काव्य प्रतियोगिता में अंशुमान तिवारी ने अपनी प्रभावशाली कविता, स्पष्ट उच्चारण और भावपूर्ण प्रस्तुति से निर्णायक मंडल और श्रोताओं का दिल जीत लिया। कम उम्र में इतनी बड़ी साहित्यिक उपलब्धि ने सभी को प्रभावित किया।

काव्य प्रतिभा ने बटोरी खूब वाहवाही
अंशुमान तिवारी की कविताओं में सामाजिक चेतना, युवाओं की सोच और संस्कारों की झलक साफ दिखाई दी। निर्णायकों ने उनकी रचना को मौलिक, विचारोत्तेजक और भावनात्मक रूप से प्रभावी बताया। प्रतियोगिता में कई अनुभवी कवियों के बीच एक छात्र का प्रथम स्थान प्राप्त करना अपने-आप में ऐतिहासिक माना जा रहा है।
युवा कवि का जोरदार स्वागत
कौशाम्बी जिले के वरिष्ठ कवि सुजीत जायसवाल ने युवा कवि अंशुमान तिवारी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि अंशुमान जैसे युवा साहित्य को नई दिशा देने का काम कर रहे हैं।
जिलाधिकारी करेंगे सम्मानित
जिले का मान-सम्मान बढ़ाने वाले इस युवा कवि को जल्द ही अमेठी जिलाधिकारी द्वारा भी सम्मानित किया जाएगा। प्रशासन स्तर पर मिलने वाला यह सम्मान अंशुमान के साहित्यिक सफर को और मजबूती देगा।अंशुमान तिवारी की यह सफलता साबित करती है कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। पढ़ाई के साथ-साथ साहित्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उन्होंने जिले के युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
