रिपोर्टर नितेश तिवारी अमेठी- भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नारा अढनपुर में स्थित गाटा संख्या 1090, आरक्षित अंबेडकर पार्क की जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत की।ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम अढनपुर निवासी अहोरवा देई पत्नी श्याम लाल द्वारा पार्क की भूमि पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में लिखित शिकायत उप जिलाधिकारी को दी। अमेठी: अंबेडकर पार्क की जमीन पर अतिक्रमण
एसडीएम अभिनव कनौजिया ने बताया कि जांच के लिए राजस्व टीम गठित कर पैमाइश की गई थी और राजस्व निरीक्षक ने अवैध रूप से लगाए गए टीन-छप्पर को हटाने का आदेश भी दिया था। इसके बावजूद पार्क की जमीन पर आरसीसी पिलर डालकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया।ग्रामीणों की शिकायत पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य को रुकवाया। अमेठी: अंबेडकर पार्क की जमीन पर अतिक्रमण
ग्रामीण जियालाल पासी, जलालू कोरी, राम प्रसाद कोरी, घिर्राऊ पासी आदि ने जिलाधिकारी अमेठी से मांग की है कि सक्षम अधिकारी को आदेशित कर अंबेडकर पार्क की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को स्थायी रूप से रोका जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।फिलहाल मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि 2 दिन के अंदर अतिक्रमणकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। अमेठी: अंबेडकर पार्क की जमीन पर अतिक्रमण