अमेठी : आवारा सांड से टकराई कार, महिला श्रद्धालु की मौत, दो गंभीर

Amethi: Car collides with stray bull, female devotee dies, two seriously injured

संवाददाता नितेश तिवारी अमेठी। जिले के भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर–अयोध्या नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार सड़क पर अचानक आए आवारा सांड से टकरा गई, जिससे एक महिला श्रद्धालु की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

image 126 1

पुलिस के अनुसार रायबरेली जिले के सदर थाना क्षेत्र निवासी सुशील (30) अपनी कार से परिवार के साथ अयोध्या दर्शन कर लौट रहे थे। कार में उनके साथ श्याम नंदन (55) और उनकी पत्नी ऊषा (50) भी सवार थीं। जगदीशपुर–अयोध्या नेशनल हाईवे पर अचानक सामने आए आवारा सांड से कार की जोरदार टक्कर हो गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि कार अनियंत्रित होकर कई बार पलटी खाते हुए सड़क किनारे खाईं में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला और उन्हें तत्काल जगदीशपुर ट्रामा सेंटर पहुंचाया।

image 127 2

डॉक्टरों ने महिला ऊषा की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया, लेकिन इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अन्य दोनों घायलों का इलाज जारी है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का बयान

थानाध्यक्ष भाले सुल्तान शहीद स्मारक, तनुज पाल ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिलते ही घायलों को इलाज के लिए भेजवाया गया था। गंभीर चोटों के कारण एक महिला की मौत हो गई है। घायलों का उपचार चल रहा है और पोस्टमार्टम समेत अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।

स्थानीय लोगों की चिंता

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस नेशनल हाईवे पर आवारा पशुओं की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, जिसके चलते पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से जल्द ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *