रिपोर्ट – शशि गुप्ता, अलीगढ़ – नेपाल में भड़की हिंसा का असर अब भारत के अलीगढ़ के कारोबार पर गहराई से दिख रहा है। गौतम बुद्ध और पशुपतिनाथ की मूर्तियों का निर्माण कर नेपाल भेजने वाले अलीगढ़ के व्यापारी और कारीगर इस समय गंभीर संकट से जूझ रहे हैं। ट्रकों में भरी लाखों रुपये की मूर्तियां रास्ते में फंसी हुई हैं, जबकि कई गोदामों में तैयार माल पड़ा-पड़ा खराब हो रहा है।
#अलीगढ़ नेपाल हिंसा से अलीगढ़ का मूर्ति कारोबार ठप, लाखों की मूर्तियां रास्ते में फंसीं pic.twitter.com/8tZSDz4VFR
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) September 17, 2025
व्यापारियों का कहना है कि नेपाल से जुड़े ऑर्डर समय पर पूरे न होने से पेमेंट अटक गए हैं और कई ऑर्डर रद्द कर दिए गए हैं। इससे न केवल कारोबार ठप हुआ है बल्कि मजदूरों की रोज़ी-रोटी पर भी संकट आ गया है।
अलीगढ़ ताले और शिक्षा के लिए दुनिया भर में मशहूर है, लेकिन यहां का मूर्ति निर्माण उद्योग भी पहचान बना चुका है। व्यापारी सरकार से अपील कर रहे हैं कि इस व्यापार को बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री जहां-जहां जाते हैं, नए व्यापारिक रास्ते खुलते हैं। ऐसे में नेपाल से प्रभावित इस कारोबार को भी सहारा मिलना चाहिए।
फिलहाल पितृपक्ष में कारोबार सामान्य से धीमा रहता है, लेकिन व्यापारी नवरात्रि और दीपावली के सीजन से बड़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं। उनका कहना है कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो अलीगढ़ का मूर्ति कारोबार लंबे संकट में फंस सकता है।