Aligarh Heavy Rain: अलीगढ़ में रविवार देर रात हुई मूसलधार बारिश ने नगर निगम और स्मार्ट सिटी परियोजना की हकीकत सामने ला दी। तेज बारिश के बाद शहर के अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। बारिश के बाद सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, जगह-जगह जलभराव से वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
रातभर की बारिश, शहर बना तालाब– Aligarh Heavy Rain
बारिश इतनी तेज और लगातार हुई कि अलीगढ़ की कई प्रमुख सड़कों पर गंदा पानी भर गया। रेहड़ी-पटरी पर व्यवसाय करने वालों का कारोबार चौपट हो गया। सबसे बुरी स्थिति पुरानी सब्जी मंडी, क्वार्सी, सेंटर पॉइंट, और बन्नादेवी जैसे क्षेत्रों में देखने को मिली। Aligarh Heavy Rain

न्यायालय परिसर भी डूबा– Aligarh Heavy Rain
बारिश का पानी अलीगढ़ न्यायालय परिसर में भी भर गया, जिससे वकीलों और फरियादियों को अदालत तक पहुंचने में कठिनाई हुई। फाइलें और दस्तावेज भीगने से नुकसान हुआ और कई मामलों की सुनवाई प्रभावित हो गई।

नगर निगम के दावों की खुली पोल
नगर निगम द्वारा समय-समय पर जल निकासी और ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के दावे किए जाते रहे हैं, लेकिन गुरुवार सुबह की स्थिति ने सभी दावों की सच्चाई उजागर कर दी। नालियों की सफाई न होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो सकी और पूरा शहर मानो डूब गया।
स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि प्रशासन ने समय रहते इंतजाम किए होते, तो इतनी बड़ी समस्या खड़ी नहीं होती।
व्यापारियों को भारी नुकसान
सड़कों और गलियों में भरे पानी के कारण छोटे दुकानदारों, रेहड़ी वालों और ठेले वालों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। उनका सामान गंदे पानी में बह गया या खराब हो गया।