औरैया : शराब के नशे में हाईटेंशन लाइन पर चढ़ा युवक, घंटों बाद सुरक्षित रेस्क्यू

औरैया में शराब के नशे में हाईटेंशन लाइन पर चढ़ा युवक, घंटों बाद सुरक्षित रेस्क्यू

औरैया। जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर गांव में एक युवक शराब के नशे में हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। युवक काफी देर तक बिजली के पोल पर चढ़ा रहा, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रही।

image 118 1

परिजनों से नाराज होकर उठाया खतरनाक कदम

बताया जा रहा है कि युवक परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज था और शराब के नशे में आकर उसने यह खतरनाक कदम उठा लिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी फफूंद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

फायर ब्रिगेड और विद्युत विभाग ने संभाला मोर्चा

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गेल इंडिया लिमिटेड पाता प्लांट की फायर ब्रिगेड और विद्युत विभाग की तकनीकी टीम को तत्काल मौके पर बुलाया गया। बिजली आपूर्ति नियंत्रित कर संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

सुरक्षित नीचे उतारा गया युवक

काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने युवक को हाईटेंशन टावर से सुरक्षित नीचे उतार लिया। राहत की बात यह रही कि युवक को कोई गंभीर चोट नहीं आई। प्राथमिक जांच के बाद उसे सीएचसी दिवियापुर भेजा गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

समय रहते टली बड़ी दुर्घटना

प्रशासन की तत्परता और रेस्क्यू टीम की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *