प्रयागराज में ज्वेलर्स शॉप से 14 लाख की चोरी, दो महिला शातिर CCTV में कैद

प्रयागराज में ज्वेलर्स शॉप से 14 लाख की चोरी, दो महिला शातिर CCTV में कैद

प्रयागराज |प्रयागराज शहर में ज्वेलर्स व्यापारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करने वाली एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। शहर के एक नामी ज्वेलर्स स्टोर में दो महिलाओं ने शातिर तरीके से करीब 14 लाख रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया।

image 71 1

कैसे हुई चोरी?

जानकारी के मुताबिक, दोनों महिलाएं ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुईं।उन्होंने पहले सेल्समैन को बातचीत में उलझाया गहने दिखाने के बहाने काउंटर पर ध्यान भटकाया मौका मिलते ही कीमती जेवरात चोरी कर फरार हो गईं पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है।

CCTV फुटेज बना अहम सबूत

सीसीटीवी फुटेज में दोनों महिलाएं बेहद आत्मविश्वास के साथ चोरी को अंजाम देती दिख रही हैं। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर उनकी पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।दुकान मालिक की तहरीर पर मामला दर्ज CCTV के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज आसपास के इलाकों में छानबीन जारी पुलिस को आशंका है कि दोनों महिलाएं किसी संगठित गिरोह से जुड़ी हो सकती हैं, जो पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *