सुल्तानपुर।गरीबी से जूझते मोची रामचेत का निधन, राहुल गांधी की मदद से खड़ा हुआ था व्यवसाय
This Post Views: 28 सुल्तानपुर। कूरेभार थाना क्षेत्र के गुप्तारगंज कस्बे के निहाल सिंह पुरवा गांव निवासी मोची रामचेत का बीमारी के चलते निधन हो गया। लंबे समय से कैंसर और टीबी से जूझ रहे रामचेत की मंगलवार सुबह मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई…
