IND vs ENG 4th Test Day 3: ऐतिहासिक शतक, इंग्लैंड ने भारत पर मजबूत पकड़ बनाई

IND vs ENG 4th Test Day 3: Historic century, England got a strong hold on India

मैनचेस्टर, 25 जुलाई 2025। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में मजबूत स्थिति बना ली है। ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेले जा रहे इस मैच के तीसरे दिन जो रूट ने जबरदस्त 150 रनों की पारी खेली और भारत को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।

तीसरे दिन की प्रमुख बातें: IND vs ENG 4th Test Day 3

  • जो रूट बने चौथे सबसे ज्यादा शतक और दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज।
  • इंग्लैंड की पहली पारी – 544/7 (135 ओवर), 186 रन की बढ़त
  • बेन स्टोक्स (77)* और लियाम डॉसन (21)* क्रीज पर मौजूद हैं।
  • रूट की 150 रन की पारी ने भारत को किया पस्त।
  • क्रॉली (84), डकेट (94), पोप (71) ने भी अहम योगदान दिया।

📊 इंग्लैंड की पहली पारी स्कोरकार्ड (संक्षेप में): IND vs ENG 4th Test Day 3

बल्लेबाजरन
जो रूट150
बेन डकेट94
जैक क्रॉली84
ओली पोप71
बेन स्टोक्स*77
हैरी ब्रूक3
जेमी स्मिथ9
क्रिस वोक्स4
लियाम डॉसन*21

📌 इंग्लैंड को 186 रन की पहली पारी की बढ़त मिल चुकी है। भारत के लिए यह मैच बचाना अब बेहद कठिन हो गया है, क्योंकि वह पहले ही सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है।

IND vs ENG 4th Test Day 3

  • जो रूट का शतक न सिर्फ इंग्लैंड को बढ़त दिलाने वाला रहा, बल्कि यह उनके करियर का एक अहम मोड़ भी साबित हुआ।
  • भारत की गेंदबाजी में धार की कमी साफ दिखी।
  • अगर भारत को सीरीज में बराबरी करनी है तो अगली पारी में बल्ले से करिश्मा दिखाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *