Lauren Bell Debut Record: WPL 2026 के पहले मैच में डेब्यू पर छाईं लॉरेन बेल, घातक गेंदबाज़ी से रचा इतिहास

Lauren Bell Debut Record: WPL 2026 के पहले मैच में डेब्यू पर छाईं लॉरेन बेल, घातक गेंदबाज़ी से रचा इतिहास

Lauren Bell Debut Record: क्रिकेट फैंस को जैसी उम्मीद थी, WPL 2026 की शुरुआत बिल्कुल वैसी ही रोमांचक रही। टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में ऐसा थ्रिल देखने को मिला कि दर्शक आखिरी गेंद तक सांस रोके बैठे रहे। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने बेहद रोमांचक जीत दर्ज की।हालांकि इस जीत की सबसे बड़ी हीरो रहीं नादिन डी क्लर्क, जिन्होंने आखिरी ओवर की अंतिम चार गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 18 रन बटोरे और आरसीबी को जीत दिला दी। लेकिन इस मैच में आरसीबी के लिए एक और खिलाड़ी ने ऐसा कमाल किया, जिसने डेब्यू करते ही इतिहास रच दिया।

image 121 1

डेब्यू मैच में लॉरेन बेल का कहर

आरसीबी की ओर से अपना पहला WPL मैच खेलने उतरीं इंग्लैंड की तेज़ गेंदबाज़ लॉरेन बेल ने गेंद से ऐसा जादू दिखाया कि हर कोई हैरान रह गया। लॉरेन बेल ने अपने स्पेल की 24 गेंदों में से 19 डॉट बॉल फेंकी, जो किसी भी डेब्यू मैच के लिहाज़ से एक बड़ा रिकॉर्ड माना जा रहा है।उनकी सटीक लाइन-लेंथ, अतिरिक्त उछाल और अनुशासित गेंदबाज़ी ने मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज़ी को पूरी तरह बांध कर रख दिया। पावरप्ले से लेकर डेथ ओवर्स तक उन्होंने दबाव बनाए रखा और रन गति को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाई।

image 122 2

फैंस और एक्सपर्ट्स ने की तारीफ

लॉरेन बेल की इस घातक गेंदबाज़ी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई पूर्व खिलाड़ियों ने इसे WPL इतिहास के सबसे प्रभावशाली डेब्यू में से एक बताया है।

WPL 2026 की धमाकेदार शुरुआत

पहले ही मैच में हाई-वोल्टेज ड्रामा, आखिरी ओवर का रोमांच और डेब्यू खिलाड़ी का रिकॉर्ड प्रदर्शन—इन सबने साफ कर दिया है कि WPL 2026 इस बार भी फैंस को भरपूर एंटरटेनमेंट देने वाला है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *