IND vs NZ: वडोदरा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। जीत का चौका केएल राहुल के बल्ले से निकला, जो 29 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके साथ वाशिंगटन सुंदर भी 7 रन बनाकर नाबाद रहे।मैच के बाद केएल राहुल ने वाशिंगटन सुंदर की चोट को लेकर बड़ा खुलासा किया। राहुल ने कहा कि उन्हें यह तो पता था कि सुंदर पहली पारी के दौरान चोटिल हुए हैं, लेकिन चोट इतनी गंभीर है, इसका अंदाजा तब हुआ जब वह बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे।राहुल ने कहा,“जब सुंदर बल्लेबाजी के लिए आए तब पता चला कि उन्हें विकेटों के बीच दौड़ने में काफी दिक्कत हो रही है। फिर भी उन्होंने हिम्मत दिखाई और गेंद को अच्छी तरह हिट करते हुए स्ट्राइक रोटेट की।”

गेंदबाजी के दौरान हुए थे घायल
वाशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड की पारी के दौरान गेंदबाजी करते वक्त चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। इसी वजह से उनसे पहले हर्षित राणा को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया।
स्कैन के बाद होगी स्थिति साफ
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि सुंदर की चोट की गंभीरता स्कैन रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, उन्हें साइड स्ट्रेन इंजरी हुई है।
टीम इंडिया की बढ़ सकती है चिंता
अगर वाशिंगटन सुंदर की चोट गंभीर साबित होती है, तो यह टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय हो सकता है। सुंदर टी20 वर्ल्ड कप 2026 की संभावित योजनाओं का अहम हिस्सा माने जा रहे हैं।
