सीतापुर उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। समाधान दिवस के दौरान लोग डीएम के पास बिजली, सड़क और राशन जैसी शिकायतें लेकर पहुंचे, लेकिन एक फरियादी का मामला सबके लिए फिल्मी लगने वाला था।
“मेरी पत्नी रात में नागिन बन जाती है! #sitapur #shorts #Sitapur #WeirdComplaint #NagInStory #UPNews #ViralStory #DMOffice #OddNews #DomesticIssue #IndianVillages #BizarreNews pic.twitter.com/tZKgS62M7z
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) October 7, 2025
महमूदाबाद के लोधासा गांव के निवासी मेराज डीएम कार्यालय पहुंचे और बताया कि उनकी पत्नी नसीमुन रात में नागिन बन जाती है और उन्हें डसने दौड़ती है। मेराज के इस बयान को सुनकर डीएम और ऑफिस के कर्मचारी थोड़ी देर के लिए स्तब्ध रह गए। कुछ पल के लिए ऐसा लगा जैसे कोई टीवी सीरियल का सीन असल ज़िंदगी में सामने आ गया हो।
मेराज ने आगे बताया कि उनकी पत्नी ने कई बार जान से मारने की कोशिश की, लेकिन हर बार उनके आंख खुल जाने की वजह से हमला अधूरा रह गया। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा और मदद की गुहार लगाई।यह मामला न सिर्फ अजीबो-गरीब है बल्कि स्थानीय प्रशासन के लिए भी चौंकाने वाला साबित हुआ। अधिकारियों ने मेराज की शिकायत दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।
विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह की घटनाओं में मानसिक स्वास्थ्य और घरेलू हिंसा से जुड़े पहलुओं की भी जांच आवश्यक होती है। प्रशासन ने बताया कि वे जल्द ही सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी मदद सुनिश्चित करेंगे।यह घटना सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है और लोगों के लिए हैरानी और चर्चा का विषय बनी हुई है।