
राजस्थान के जैसलमेर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है, जहां एक प्राइवेट बस में भीषण आग लगने से 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं। हादसा सोमवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जब बस जैसलमेर से जोधपुर की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस में केवल एक ही दरवाजा था, जो आग लगने के दौरान जाम हो गया, जिससे यात्रियों को बाहर निकलने में कठिनाई हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगते ही बस में अफरा-तफरी मच गई। कुछ यात्रियों ने हिम्मत दिखाते हुए खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर छलांग लगाई और अपनी जान बचाई। वहीं कई यात्री धुएं और लपटों के बीच फंस गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और उसमें रखी ज्वलनशील सामग्री के चलते लपटें तेजी से फैल गईं। जांच एजेंसियों ने बताया कि यह बस हाल ही में मॉडिफाई कराई गई थी, जिसमें कई सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था।

जैसलमेर पुलिस ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल गठित कर दिया है। मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों के मुफ्त इलाज की घोषणा की है। इस भयावह घटना ने पूरे राजस्थान को झकझोर कर रख दिया है।