उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज अब तेजी से बदलने लगा है। अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में जहां सुबह-शाम की ठंड बढ़ रही है, वहीं छठ पूजा से पहले बारिश का खतरा मंडरा रहा है। दिन में धूप तो तेज है, लेकिन रातें सर्द होती जा रही हैं।मौसम विभाग के अनुसार, 27 अक्टूबर को प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं, पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

किन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया है कि आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और जालौन में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।इसके अलावा हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में भी हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।28 अक्टूबर को मौसम साफ रहेगा, लेकिन 29 से 31 अक्टूबर के बीच पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं।

बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से असर
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने दो अलग-अलग सिस्टम की वजह से यह बदलाव देखने को मिल रहा है।अरब सागर से आने वाली नमी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के हालात बन रहे हैं।वहीं, बंगाल की खाड़ी में बना गहन अवदाब 28 अक्टूबर को गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है, जो आंध्र प्रदेश तट पार करने के बाद कमजोर होकर पूर्वी यूपी के मौसम को प्रभावित करेगा।
