उत्तर प्रदेश में मौसम का अलर्ट शुरू! छठ पूजा पर बारिश का खतरा, जानिए किन जिलों में अलर्ट

Weather alert issued in Uttar Pradesh! Rain threatens Chhath Puja; find out which districts are on alert.

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज अब तेजी से बदलने लगा है। अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में जहां सुबह-शाम की ठंड बढ़ रही है, वहीं छठ पूजा से पहले बारिश का खतरा मंडरा रहा है। दिन में धूप तो तेज है, लेकिन रातें सर्द होती जा रही हैं।मौसम विभाग के अनुसार, 27 अक्टूबर को प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं, पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

image 343 1

किन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

image 344 2

मौसम विभाग ने बताया है कि आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और जालौन में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।इसके अलावा हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में भी हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।28 अक्टूबर को मौसम साफ रहेगा, लेकिन 29 से 31 अक्टूबर के बीच पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं।

image 345 3

बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से असर

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने दो अलग-अलग सिस्टम की वजह से यह बदलाव देखने को मिल रहा है।अरब सागर से आने वाली नमी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के हालात बन रहे हैं।वहीं, बंगाल की खाड़ी में बना गहन अवदाब 28 अक्टूबर को गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है, जो आंध्र प्रदेश तट पार करने के बाद कमजोर होकर पूर्वी यूपी के मौसम को प्रभावित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *