कानपुर देहात में सड़क सुरक्षा अभियान तेज, स्टंट करने वाले 216 बाइक सवारों पर कार्रवाई

Kanpur Dehat DM Kapil Singh inspected the EVM warehouse and gave instructions regarding security and cleanliness

कानपुर देहात। सड़क पर नियमों की अनदेखी कर स्टंट करने वाले बाइक सवारों पर कानपुर देहात की यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को 216 दोपहिया चालकों का चालान काटा गया।

image 374 1

वहीं, काली फिल्म लगी 31 कारों और जाति सूचक शब्द लिखने वाले 146 वाहनों पर भी कार्रवाई की गई।

image 373 2

जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस और परिवहन विभाग लगातार अभियान चला रहे हैं। इसके बावजूद हादसों के आंकड़े चिंताजनक बने हुए हैं। जनवरी से अक्टूबर 2025 के बीच जिले में 558 सड़क दुर्घटनाओं में 478 लोग घायल और 309 की मौत हो चुकी है।

परिवहन आयुक्त के निर्देश पर अभियान
परिवहन आयुक्त के आदेश पर रविवार को जिलेभर में अभियान चलाया गया। यातायात प्रभारी राम बहादुर सिंह ने बताया कि बिना हेलमेट बाइक चलाने, सीट बेल्ट न लगाने और दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। लोगों को नियमों का पालन करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि स्टंट करने वालों और तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही स्कूल-कॉलेजों के पास विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि युवा वर्ग को दुर्घटनाओं से बचाया जा सके।

यातायात पुलिस ने जनता से अपील की है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें, और स्टंट या तेज रफ्तार से बचें, ताकि अपनी और दूसरों की जान सुरक्षित रखी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *