PremanandMaharajHealthUpdate – प्रेमानंद महाराज वृंदावन। संत प्रेमानंद महाराज की स्वास्थ्य स्थिति में अब धीरे-धीरे सुधार दिख रहा है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें महाराज खुद बता रहे हैं कि उनके हाथों की पोजिशन अब ठीक है, हाथ से काम चल रहा है और कल से आंखें खुल रही हैं।

प्रेमानंद महाराज केली कुंज आश्रम में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उन्हें किडनी की गंभीर बीमारी है और नियमित रूप से डायलिसिस करवाना पड़ता है। उनके पूरे शरीर में सूजन है और दोनों हाथों पर पट्टियां बंधी हुई हैं।अभी हाल ही में उनकी तबीयत काफी खराब थी। उनकी सुबह की पदयात्रा भी स्थगित कर दी गई है। महाराज के न मिलने से भक्त चिंतित हैं। आश्रम प्रशासन ने पहले ही बता दिया था कि स्वास्थ्य कारणों से उनकी पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई है और भक्तों से अपील की है कि दर्शन के लिए मार्ग पर प्रतीक्षा न करें।
प्रेमानंद महाराज की खराब सेहत में सुधार, केली कुंज आश्रम में जारी इलाज #PremanandMaharaj #HealthUpdate #KidneyPatient #KeeliKunjAshram #Recovery #SpiritualLeader #NationNowSamachar pic.twitter.com/fqOBRyLblp
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) October 8, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है कि महाराज का चेहरा लाल है, आंखें सूजी हुई हैं और आवाज कंपकंपा रही है। इसके बावजूद उन्होंने देर रात अपने भक्तों को ज्ञान और प्रवचन दिया। उन्होंने इस दौरान बताया कि कष्ट में भी वे अपने भक्तों की सेवा क्यों कर रहे हैं और यह उनका आध्यात्मिक दायित्व है।
आश्रमी सूत्रों के अनुसार, महाराज के स्वास्थ्य में सुधार उनकी प्राथमिकता है और उन्हें पूरी तरह आराम और निगरानी की आवश्यकता है। डायलिसिस के अलावा नियमित देखभाल से उनकी हालत में सुधार की संभावना बनी हुई है।
भक्त और अनुयायी सोशल मीडिया और आश्रम में उनकी स्वास्थ्य स्थिति अपडेट पर लगातार नजर रखे हुए हैं। आश्रम प्रशासन ने सभी से संयम बनाए रखने और महाराज के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील बने रहने की अपील की है।