मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक गंभीर और आपत्तिजनक मामला सामने आया है। पाकबड़ा इलाके के जामिया असानुल बनात गर्ल्स मदरसा पर आरोप है कि उन्होंने 13 साल की नाबालिग छात्रा के अगली कक्षा में प्रवेश के लिए वर्जिनिटी (मेडिकल) टेस्ट कराने की शर्त रखी।

छात्रा के पिता, चंडीगढ़ के मोहम्मद यूसुफ, ने बताया कि मदरसा प्रबंधन ने कहा:“बेटी का मेडिकल टेस्ट कराओ, तभी एडमिशन मिलेगा। मना करने पर टीसी देने की धमकी दी गई।”परिजन ने पुलिस को वह दस्तावेज़ भी सौंपा है, जिसमें मेडिकल टेस्ट कराने की शर्त स्पष्ट रूप से लिखी गई है। उनका कहना है कि यह मांग बालिका के मानसिक और कानूनी अधिकारों का उल्लंघन है।
मामले की शिकायत मिलने के बाद पाकबड़ा पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन ने कहा कि यदि आरोप सही पाए गए तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं बच्चों के सुरक्षा और शिक्षा के अधिकारों के लिए गंभीर चुनौती हैं।
