Kanpur Dehat: समाजसेवी प्रहलाद सचान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, पटेल चौक के पास हुआ एक्सीडेंट

Kanpur Dehat: समाजसेवी प्रहलाद सचान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, पटेल चौक के पास हुआ एक्सीडेंट

Kanpur Dehat: पुखरायां के झांसी-कानपुर हाईवे पर सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी प्रहलाद सचान की मौत हो गई। यह हादसा भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पटेल चौक के पास हुआ, जिसके बाद जरेलापुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

image 388 1

परिजनों के अनुसार, सोमवार दोपहर प्रहलाद सचान किसी काम से पुखरायां जा रहे थे। तभी रास्ते में गिट्टी से भरे एक ट्राले की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

image 389 2

मृतक के पुत्र मनीष उर्फ सिंपल ने बताया कि उनके पिता सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते थे और क्षेत्र में हर वर्ग के लोगों की मदद करते थे। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद जब शव जरेलापुर गांव लाया गया, तो पूरा गांव शोक में डूब गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

image 387 3

मृतक के आवास पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, भाजपा जिलाध्यक्ष रेणुका सचान, पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर, करुणा शंकर दिवाकर, शेख मोहम्मद और विजय सचान सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया।

इसके साथ ही कांग्रेस नेता नीतम सचान, सांसद नारायण दास अहिरवार (जालौन-गरौठा-भोगनीपुर) और सपा नेता नरेंद्रपाल सिंह उर्फ मनु यादव ने भी शोक संवेदना व्यक्त की। राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक वर्गों के लोगों ने कहा कि प्रहलाद सचान का निधन क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है।स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन इस दुर्घटना स्थल पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेतक बोर्ड लगवाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *