रिपोर्टर – अमित शर्मा, औरैया थाना बेला क्षेत्र के ग्राम भदौरा में इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए बेला पुलिस ने जरूरतमंद परिवार की मदद कर सराहनीय कार्य किया है। यह घटना न केवल मानवता का परिचय देती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि पुलिस जनता की साथी और सहयोगी है।

ग्राम भदौरा निवासी श्रीमती रानी देवी पत्नी वेदराम के परिवार पर पिछले कुछ समय से आर्थिक संकट गहराया हुआ था। उनके पति वेदराम फालिज और गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वे चलने-फिरने में भी असमर्थ हो गए हैं। घर की माली हालत बेहद कमजोर थी। जब इस बात की जानकारी थाना बेला अध्यक्ष गंगादास गौतम को हुई, तो उन्होंने तुरंत कदम उठाते हुए जरूरतमंद परिवार की मदद का बीड़ा उठाया।
बुधवार, 29 अक्टूबर 2025 को थाना बेला की पुलिस टीम ने श्रीमती रानी देवी के घर पहुंचकर 50 किलो गेहूं, 30 किलो चावल, दाल, तेल सहित आवश्यक खाद्य सामग्री प्रदान की। इतना ही नहीं, थाना प्रभारी द्वारा परिवार को दवाइयों के लिए आर्थिक सहायता भी दी गई।
इस मानवीय पहल से रानी देवी और उनके परिवार की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। उन्होंने कहा कि जब परिवार को किसी सहारे की सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब पुलिस एक फरिश्ते की तरह मदद के लिए आगे आई।
ग्रामीणों ने थाना प्रभारी गंगादास गौतम और उनकी टीम की जमकर सराहना की। लोगों ने कहा कि इस तरह के कार्यों से पुलिस और जनता के बीच भरोसा और गहरा होता है। बेला पुलिस की सेवा भावना की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है, जिसने मानवता को नई दिशा दी है।
