ROHIT SHARMA MEETS CM FADNAVIS: क्या राजनीति में कदम रखने वाले हैं रोहित शर्मा? 11 महीने में दूसरी बार की CM फडणवीस से मुलाकात

ROHIT SHARMA MEETS CM FADNAVIS

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और देश के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA MEETS CM FADNAVIS) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. उनके इस निर्णय के बाद क्रिकेट जगत से लेकर आम जनता तक, हर किसी ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. लेकिन अब संन्यास के कुछ ही दिनों बाद रोहित एक बार फिर सुर्खियों में हैं- और इस बार वजह है उनकी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से दूसरी बार मुलाकात.

यह मुलाकात केवल शिष्टाचार के दायरे में नहीं देखी जा रही है, बल्कि राजनीतिक हलकों में इसे संभावित राजनीतिक एंट्री के संकेत के रूप में देखा जा रहा है. आइए जानें इस मुलाकात के मायने क्या हो सकते हैं, और क्या रोहित सचमुच राजनीति में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं?

मुख्यमंत्री से दूसरी बार ‘वर्षा’ में मुलाकात

रोहित शर्मा ने मुंबई में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ पर मुलाकात की. इस बैठक की तस्वीरें खुद सीएम फडणवीस ने सोशल मीडिया पर साझा कीं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा—

“भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा का मेरे निवास स्थान पर स्वागत करना मेरे लिए गर्व की बात है. मैंने उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.”

ROHIT SHARMA MEETS CM FADNAVIS
रोहित शर्मा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (PHOTO- Devendra Fadnvis X Account)

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह मुलाकात पिछले 11 महीनों में दूसरी बार हुई है. इससे पहले रोहित 29 जून 2024 को टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद 5 जुलाई 2024 को तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भी ‘वर्षा’ में मिले थे.

क्या राजनीति में आने की तैयारी?

ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी क्रिकेटर के राजनीति में प्रवेश को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इससे पहले गौतम गंभीर, नवजोत सिंह सिद्धू, मोहम्मद अजहरुद्दीन, कीर्ति आज़ाद जैसे कई खिलाड़ी राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं.

अब जब रोहित शर्मा लगातार महाराष्ट्र के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं, तो यह सवाल उठना लाजमी है—क्या रोहित राजनीति में आने की भूमिका तैयार कर रहे हैं?

विशेषज्ञ मानते हैं कि महाराष्ट्र में रोहित की लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा या अन्य दल उन्हें अपने पाले में लाना चाहेंगे. मुंबई में जन्मे और पले-बढ़े रोहित को यदि राजनीति में उतारा जाए, तो वह एक मजबूत ‘सेलिब्रिटी फेस’ साबित हो सकते हैं.

रोहित-फडणवीस मुलाकात की तस्वीरों ने बढ़ाई हलचल

मुख्यमंत्री फडणवीस द्वारा साझा की गई तस्वीरों में दोनों नेता एक-दूसरे से मुस्कुराते हुए बात कर रहे हैं. रोहित फॉर्मल कपड़ों में नजर आए, जो मुलाकात को औपचारिक और गंभीर संकेत देती है.

राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि इस तरह की मुलाकातें सिर्फ औपचारिक नहीं होतीं. इनमें भविष्य की रणनीति, समाज सेवा के मार्ग, या पार्टी में भूमिका की संभावनाओं पर बातचीत संभव होती है. हालांकि, अब तक रोहित या उनके परिवार की ओर से राजनीति को लेकर कोई सार्वजनिक बयान नहीं आया है.

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर – एक नजर

रोहित शर्मा ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अपने पहले ही दो टेस्ट मैचों में शतक जमाकर खुद को साबित किया. हालांकि विदेशी दौरों में उनका प्रदर्शन स्थिर नहीं रहा, जिसके कारण उन्हें कई बार टीम से अंदर-बाहर होना पड़ा.

  • कुल टेस्ट मैच: 67
  • कुल रन: 4301
  • शतक: 12
  • अर्धशतक: 18
  • उच्चतम स्कोर: 212

टेस्ट के अलावा रोहित वनडे और टी20 में भी एक शानदार करियर के लिए जाने जाते हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था, जो उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक मानी जाती है.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर रोहित की इस मुलाकात को लेकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है:

  • एक यूज़र ने लिखा, “अब रोहित मैदान से संसद की पिच पर नजर आएंगे?”
  • दूसरे ने लिखा, “फडणवीस से मुलाकात राजनीति की नई शुरुआत हो सकती है.”
  • वहीं कुछ फैंस चाहते हैं कि रोहित अभी क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास न लें.

ये भी पढे़ं- BIRD FLU ALERT IN UP: उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ा, गोरखपुर में बाघिन की मौत से हड़कंप, 4 चिड़ियाघर बंद

SOURCE- HINDUSTAN TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *