फर्रुखाबाद। स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। अर्पित सिंह नाम के एक्स-रे टेक्नीशियन को लेकर जांच में खुलासा हुआ कि वह एक ही नाम और पिता के नाम से छह अलग-अलग जिलों में नौकरी कर रहा था। यह मामला विभाग और मीडिया में सुर्खियों में छा गया है। Farrukhabad Health Department Scam
जानकारी के अनुसार, अर्पित सिंह, पुत्र अनिल कुमार सिंह, निवासी सी-22 प्रतापनगर, शाहगंज, 25 मई 2016 को एक्स-रे टेक्नीशियन के पद पर नियुक्त हुए थे। उनकी मूल तैनाती सीएचसी मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद में हुई थी। लेकिन जांच में पता चला कि वही व्यक्ति हाथरस, रामपुर, बांदा, बदायूं और बलरामपुर जिलों में भी तैनात था। Farrukhabad Health Department Scam
#_उत्तर_प्रदेश exclusive के #_फर्रुखाबाद में स्वास्थ्य विभाग मे करोड़ों का फर्जीवाड़ा @myogiadityanath
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) September 5, 2025
1 नाम से 6 जिलों में अर्पित सिंह को मिली नौकरी छह जिलों के अर्पित सिंह ने 4 करोड़ 50 लाख की नौ वर्षों में ली सैलरी
अर्पित सिंह के नाम से 6 जगह नौकरी 2016 में अधीनस्थ सेवा चयन… pic.twitter.com/UGX4ekyYgF
सीएचसी शमसाबाद में तैनात प्रभारी डॉ. सरवर इकबाल सिद्दीकी ने बताया कि अर्पित सिंह वहां एक साल पहले अटैच किया गया था, लेकिन वह 24 अगस्त से लगातार अनुपस्थित है। इसकी सूचना विभाग को दी गई थी, लेकिन मामला अब बड़े रूप में सामने आया है। मीडिया में खबर आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आदेश दिए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार ने तीन सदस्यीय समिति गठित की है। समिति में शामिल हैं: Farrukhabad Health Department Scam
- अपर मुख्य चिकित्साधिकारी: डॉ. सर्वेश कुमार यादव
- उपमुख्य चिकित्साधिकारी: डॉ. आरसी माथुर
- डॉ. दीपक कटारिया
समिति को तीन दिनों में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी Farrukhabad Health Department Scam