राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष: लखनऊ में विजयदशमी पर भव्य पदसंचलन

RS.S. शताब्दी वर्ष: लखनऊ में विजयदशमी पर भव्य पदसंचलन

अजय शर्मा, लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की बस्ती मोतीनगर स्थित नेहरू नगर पार्क में विजयदशमी उत्सव और पदसंचलन का आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में संघ के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में पदसंचलन कर शांति और अनुशासन का संदेश दिया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मनोज राय (संपर्क प्रमुख, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र) ने संघ के शताब्दी वर्ष की कठिन और दुर्गम यात्रा का बोध स्वयंसेवकों को कराया। उन्होंने कहा कि RSS की शताब्दी यात्रा डॉ. हेडगेवार की लोक नैतिकता और विचार साझेदारी की परंपरा का परिणाम है। संघ को व्यक्तिगत महत्वकांक्षा से ऊपर उठाकर वैचारिक साक्षरता और आदर्श आचरण पर खड़ा किया गया है।

मनोज राय ने पंचपरिवर्तन और शाखा विस्तार के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी और स्वयंसेवकों को निर्देशित किया कि हर हिंदू परिवार से व्यक्तिगत संपर्क कर शाखा में नई सदस्यता सुनिश्चित की जाए।कार्यक्रम में मंच पर वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल कुमार शर्मा और नगर संघ चालक कैलाश उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यवाहक प्रदीप और बस्ती प्रमुख मनोज राय ने किया।

image 129 1

पदसंचलन मोतीनगर से शुरू होकर ब्लंट्सक्वायर, मवैया होते हुए पुनः नेहरू नगर पार्क में संपन्न हुआ। रास्ते में उपस्थित नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के अलावा मातृशक्ति और वरिष्ठ नागरिकों की भी अच्छी खासी संख्या मौजूद रही।

image 130 2

कार्यक्रम ने न केवल RSS के अनुशासन और संगठन शक्ति को प्रदर्शित किया, बल्कि हिंदू समाज में सांस्कृतिक जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी के संदेश को भी मजबूती प्रदान की। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने शस्त्रपूजन और विजयदशमी उत्सव के महत्व को समझते हुए इसे पूर्ण भक्ति और समर्पण के साथ संपन्न किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *