PM Modi Somnath Visit : पीएम मोदी—सोमनाथ का इतिहास विनाश नहीं, विजय और पुनर्निमाण का प्रतीक

सोमनाथ: ‘स्वाभिमान पर्व’ में बोले पीएम मोदी—सोमनाथ का इतिहास विनाश नहीं, विजय और पुनर्निमाण का प्रतीक

PM Modi Somnath Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने सोमनाथ धाम में आयोजित ‘स्वाभिमान पर्व’ में भाग लिया। शौर्य यात्रा में शामिल होने और भगवान सोमनाथ महादेव के दर्शन-पूजन के बाद प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया।

image 138 1

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सोमनाथ का इतिहास विनाश और पराजय का नहीं, बल्कि विजय और पुनर्निमाण का इतिहास है। यह हमारे पूर्वजों के पराक्रम, त्याग और बलिदान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आक्रांताओं ने बार-बार इस पवित्र धाम को नष्ट करने की कोशिश की, लेकिन हर युग में सोमनाथ फिर से खड़ा हुआ

पीएम मोदी ने कहा,“आज जब मैं आपसे बात कर रहा हूं, तो बार-बार मन में यह प्रश्न उठता है कि ठीक 1000 वर्ष पहले इसी स्थान पर क्या माहौल रहा होगा। अपनी आस्था, अपने विश्वास और अपने महादेव के लिए हमारे पुरखों ने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।”प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि 1000 साल पहले आक्रांताओं को लगा था कि उन्होंने सब कुछ नष्ट कर दिया, लेकिन आज भी सोमनाथ मंदिर पर लहराती ध्वजा पूरी दुनिया को भारत की शक्ति और सामर्थ्य का संदेश दे रही है। उन्होंने कहा कि सोमनाथ का कण-कण वीरता, साहस और आत्मबल का साक्षी है

पीएम मोदी ने इस आयोजन को गर्व, गरिमा और गौरव का प्रतीक बताते हुए कहा कि इसमें भारत की वैभवशाली विरासत, अध्यात्म की अनुभूति और महादेव का आशीर्वाद समाहित है। यह आयोजन न केवल इतिहास को स्मरण करता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वाभिमान और आत्मगौरव का संदेश भी देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *