वाराणसी/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के दौरान आयोजित रोड शो में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोग सुबह से ही अपने-अपने स्थानों पर जमा होकर प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए तैयार थे। सड़क किनारे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी मोदी की झलक पाने के लिए उत्साहित दिखाई दिए।
रोड शो की शुरुआत और माहौल
प्रधानमंत्री मोदी ने शहर के प्रमुख मार्गों से होकर रोड शो किया। रास्ते में उन्हें पुष्पवृष्टि, नारियल और नारेबाजी के साथ स्वागत किया गया। रोड शो के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, बावजूद इसके लोग उत्साह और जोश के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं। आज वो मॉरीशस के PM के साथ वहां मुलाकात करेंगे #PMModi #VaranasiVisit@narendramodi #PMModi #RoadShow #VaranasiVisit #NarendraModi #IndiaNews #ModiInVaranasi #PoliticalNews #PMRoadShow #PublicGathering #IndiaUpdates pic.twitter.com/udcptOrxwc
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) September 11, 2025
लोगों की प्रतिक्रियाएं
जनता ने मोदी के नेतृत्व, उनके विकास कार्यों और शहर में किए गए सुधारों की सराहना की। युवा वर्ग विशेष रूप से रोड शो में उत्साहित था और मोदी के नाम के नारे लगाते रहे। स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने भी इस अवसर का लाभ उठाते हुए शहर को सजाया और स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की।
सुरक्षा और प्रशासन
सुरक्षा बलों ने रोड शो के मार्ग को व्यवस्थित किया और भीड़ नियंत्रण के लिए सभी उपाय किए। प्रशासन ने यातायात को सुरक्षित और सुचारु बनाए रखने के लिए मार्गों पर विशेष निगरानी रखी।