
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। थाना नागफनी क्षेत्र में चार साल पहले हुई एक शादी अब दहेज हत्या के आरोपों के चलते चर्चा में आ गई है। ठाकुरद्वारा निवासी युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों ने पति और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि दहेज में कार न मिलने की वजह से बेटी को लगातार प्रताड़ित किया गया और आखिरकार जहर देकर उसकी हत्या कर दी गई।
"मुरादाबाद दहेज हत्या कांड: कब्र से निकाला गया युवती का शव, पति और परिजनों पर मुकदमा दर्ज"#MoradabadDowryCase #UPCrimeNews #DowryDeath #MoradabadNews #UttarPradesh pic.twitter.com/rFm6BAsYyB
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) September 24, 2025
चार साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार, मृतका की शादी करीब चार साल पहले नागफनी थाना क्षेत्र के निवासी युवक से हुई थी। विवाह के बाद से ही पति और ससुरालवालों द्वारा दहेज में कार की मांग की जाती रही। परिजनों ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को गाली-गलौज और मारपीट का सामना करना पड़ा।

संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
परिजनों के मुताबिक, 25 अगस्त को युवती की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। उस समय दोनों परिवारों की सहमति से शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। लेकिन अब युवती के मायके पक्ष ने दावा किया कि यह मौत प्राकृतिक नहीं, बल्कि योजनाबद्ध हत्या थी।

जिलाधिकारी के आदेश पर कब्र से निकाला गया शव
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार ने प्रशासनिक आदेश जारी कर कब्रिस्तान से शव निकलवाने के निर्देश दिए। प्रशासन ने कब्रिस्तान में गड्ढा खुदवाकर शव बाहर निकाला और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति समेत पूरे परिवार के 10 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है और जांच में कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।
न्याय की गुहार और समाज के लिए सबक
यह मामला न केवल मुरादाबाद बल्कि पूरे प्रदेश में सनसनी का विषय बन गया है। दहेज प्रथा जैसी कुरीति ने एक बार फिर समाज को झकझोर दिया है। युवती के परिजन इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं और चाहते हैं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।यह घटना इस बात की कड़वी हकीकत है कि दहेज प्रथा आज भी हमारे समाज में जहर बनकर घुली हुई है। शिक्षित समाज और बदलते समय में भी दहेज की मांग ने कितनी ही जिंदगियां तबाह कर दी हैं।