हमीरपुर (राठ): पिछले कुछ वर्षों से लुटेरी दुल्हनों के मामले बहुत तेजी से बढ रहे हैं। प्रदेश के अलग अलग जिलों में इस तरह की वारदातें सामने आती है जहां शादी के कुछ ही दिन बाद दुल्हन आभूषण और नकदी लेकर गायब हो जाती है। वहीं उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। राठ कोतवाली क्षेत्र के बिलगांव में एक युवक की शादी 80 हजार रुपये में कराई गई थी, लेकिन शादी के महज दूसरे दिन ही दुल्हन नगदी और जेवर लेकर फरार हो गई।
जानकारी के अनुसार, दूल्हा प्रतिभोज की तैयारी में जुटा था, तभी उसकी नई नवेली दुल्हन ने घर में अंदर से कुंडी लगाई और खेतों की ओर निकल गई। गांव के सीसीटीवी कैमरे में दुल्हन खेत की ओर जाती हुई कैद हुई है।
लुटेरी दुल्हन: शादी के अगले दिन नगदी-जेवर लेकर फरार
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि फरार होने के बाद दूल्हा और ग्रामीणों ने ड्रोन कैमरे की मदद से खेतों में दुल्हन की तलाश शुरू की। हालांकि, अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है।
दुल्हन शादी से पहले बिचवानी के घर में रह रही थी लुटेरी दुल्हन: शादी के अगले दिन नगदी-जेवर लेकर फरार
बताया जा रहा है कि दुल्हन शादी से पहले बिचवानी के घर में रह रही थी और वह कानपुर नगर से आई थी। दूल्हे के परिजनों ने राठ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की गुहार लगाई है। मामला अब पुलिस के संज्ञान में है और जांच जारी है।