कानपुर देहात- 10 से 13 अगस्त तक भाजपा की तिरंगा यात्रा, 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान

10 से 13 अगस्त तक भाजपा की तिरंगा यात्रा, 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान

कानपुर देहात, 6 अगस्त 2025: भारतीय जनता पार्टी की ओर से आगामी 10 से 13 अगस्त तक जिले भर में तिरंगा यात्रा आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के तहत आम जनता को स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

यह निर्णय जिला अध्यक्ष रेणुका सचान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया, जिसमें यात्रा और अभियान की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई।बैठक का शुभारंभ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवबीर सिंह भदौरिया और विधायक पूनम संखवार मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।

रेणुका सचान ने बताया कि जिले के प्रत्येक मंडल में प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं, जो तिरंगा यात्रा को सफल बनाने की जिम्मेदारी निभाएंगे। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों की साफ-सफाई और माल्यार्पण की योजना की भी जानकारी दी।

विशेष आयोजन कानपुर देहात- 10 से 13 अगस्त तक भाजपा की तिरंगा यात्रा

  • 10-13 अगस्त: जिले के सभी मंडलों में तिरंगा यात्रा
  • 14 अगस्त: विभाजन विभीषिका दिवस पर मौन जुलूस
  • 15 अगस्त: हर घर तिरंगा अभियान, शाम 5 बजे तक तिरंगा सम्मानपूर्वक उतारने की अपील

मुख्य अतिथि सुनील साहू ने अपने संबोधन में कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत एक शक्तिशाली और आत्मनिर्भर राष्ट्र बना है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में सैनिकों के शौर्य और जनता की एकजुटता का योगदान रहा है।”कानपुर देहात- 10 से 13 अगस्त तक भाजपा की तिरंगा यात्रा

बैठक में विधायक पूनम संखवार, पूर्व जिलाध्यक्ष मदन पांडे, सौरभ मिश्रा, बबलू शुक्ला, बृजेंद्र सिंह, परवेश कटियार, केपी सिंह, कल्पना सक्सेना, सत्यम सिंह, अनिरुद्ध सिंह, शिव विलास मिश्रा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।कानपुर देहात- 10 से 13 अगस्त तक भाजपा की तिरंगा यात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *