रिपोर्टर: पवन सिंह परिहार हमीरपुर– जनपद के सुमेरपुर कस्बे में ऐतिहासिक तीजा मेला धूमधाम के साथ मनाया गया। अद्भुत झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का मन मोह लिया। मेले में लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए।
#हमीरपुर -सुमेरपुर में ऐतिहासिक तीजा मेला धूमधाम के साथ मनाया गया। तीन दर्जन से ज्यादा झांकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच लाखों लोग मेले का आनंद लेने पहुंचे। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए।#HumirpurTejaMela #BundelkhandFestival #SumerpurMela #TejaMahotsav2025 pic.twitter.com/J0y3rQZlqO
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) August 27, 2025
शोभायात्रा और कार्यक्रम में दिखी ऐतिहासिक झांकियां हमीरपुर बुंदेलखण्ड तीजा मेला
तीजा महोत्सव की शोभायात्रा में तीन दर्जन से ज्यादा ऐतिहासिक झांकियां शामिल रहीं। यह शोभायात्रा छोटी बाजार से शुरू होकर हरचंदन तालाब में समाप्त हुई। झांकियों में राधा-कृष्ण, शंकर-पार्वती और अन्य पौराणिक दृश्य शामिल थे।
तीजा मेला बुंदेलखंड की पहचान बन चुका है। शोभायात्रा के साथ-साथ विशाल पशु बाजार और तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे आल्हा, आर्केस्ट्रा, भक्ति जागरण आयोजित किए गए। हरचंदन तालाब में शोभायात्रा का समापन कृष्ण भगवान द्वारा कालिया नाग के वध के दृश्य से हुआ। हमीरपुर बुंदेलखण्ड तीजा मेला
सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन ने 15 इंस्पेक्टर, 70 सब-इंस्पेक्टर, 2 प्लाटून पीएसी बल और 300 आरक्षी तैनात किए। यातायात सुचारु रूप से चलाने के लिए 30 ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इसके अलावा फायर दस्ता और एलआईयू भी सुरक्षा में शामिल रहे। सीओ सदर और सीओ मौदहा ने पूरे मेले की निगरानी की। हमीरपुर तीजा मेला बुंदेलखंड के सबसे बड़े और ऐतिहासिक मेलों में से एक है, जो सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के साथ-साथ स्थानीय व्यापार और पर्यटन के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन चुका है। हमीरपुर बुंदेलखण्ड तीजा मेला