हमीरपुर, उत्तर प्रदेश– यमुना और बेतवा नदियों के उफान से जूझ रहे हमीरपुर जिले में हालात बेहद गंभीर होते जा रहे हैं। सैकड़ों गांव जलमग्न हो चुके हैं, हजारों लोग सड़क किनारे शरण लिए हुए हैं। प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है, लेकिन स्थानीय सांसद की गैरमौजूदगी को लेकर जनता में भारी नाराज़गी है। इसी नाराज़गी के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें सांसद की ‘गुमशुदगी’ की जानकारी दी गई है। यह पोस्ट “चंद्रवीर सिंह रूरीपारा” नाम की फेसबुक आईडी से डाली गई है।
वायरल पोस्ट में क्या है? हमीरपुर में बाढ़ से हाहाकार, सांसद लापता?
“हमीरपुर की जनता यमुना और बेतवा की बाढ़ से परेशान है। बाढ़ पीड़ित सड़क किनारे दिन-रात गुजार रहे हैं। हमीरपुर के सांसद आदरणीय श्री आजयेन्द्र सिंह लोधी जी लापता हैं। जो भी उन्हें ढूंढ निकाले, उसे ₹150 का इनाम दिया जाएगा।”
इस पोस्ट में बाढ़ पीड़ितों की दुर्दशा और सांसद की गैरहाजिरी पर तीखा व्यंग्य किया गया है। पोस्ट वायरल होते ही सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है। हमीरपुर बाढ़ 2025
जनता सड़क किनारे, सांसद नदारद! हमीरपुर में बाढ़ से हाहाकार, सांसद लापता?
हमीरपुर जिले में NH-34 और तटीय इलाकों में बाढ़ पीड़ित अपने सामान और मवेशियों के साथ खुले में रहने को मजबूर हैं। लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सांसद की गैरहाजिरी पर लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं।
क्या कहता है प्रशासन? हमीरपुर में बाढ़ से हाहाकार, सांसद लापता?
अधिकारियों का कहना है कि राहत शिविर बनाए गए हैं और एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। लेकिन जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी भी उतनी ही जरूरी है, जिससे जनता को भरोसा मिल सके।