कानपुर देहात कानपुर देहात के अकबरपुर इंटर कॉलेज में चल रहे दशहरे के मेले में दर्शकों के मनोरंजन के लिए दंगल का आयोजन किया गया। इस दौरान नारीशक्ति का जलवा देखने को मिला। मेले में उपस्थित लोगों की नजरें जब महिला पहलवान पर पड़ीं तो सभी हैरान रह गए।

नवयुवती महिला पहलवान ने युवा पुरुष पहलवान को दबंग के मैदान में कई बार चित कर दिया। दर्शक बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट से अपनी खुशी और उत्साह व्यक्त करते रहे। महिला पहलवान की फुर्ती और दमखम देखकर सभी ने उनकी तारीफ की।

दंगल में महिला पहलवान ने पुरुष पहलवान को कई बार पटका और हर तकनीक का इस्तेमाल करते हुए उसे मात दी। इस दौरान दर्शक उत्साह से झूमते रहे और मोबाइल कैमरों से इस रोमांचक मुकाबले को रिकॉर्ड किया।

अकबरपुर इंटर कॉलेज में आयोजित यह दंगल दर्शकों के लिए रोमांच और मनोरंजन का ठिकाना बन गया। युवा महिला पहलवान की जीत ने साबित कर दिया कि नारीशक्ति किसी भी क्षेत्र में पुरुषों के सामने कम नहीं है।