Noida Traffic Alert: नोएडा दौरे पर सीएम योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का करेंगे निरीक्षण

सीएम योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नोएडा दौरे पर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट – 1000 पुलिसकर्मी तैनात, अस्थाई हेलीपैड तैयार

नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को नोएडा दौरे पर रहेंगे। दोनों नेता फेज-2 स्थित राफे मोहिब ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट परिसर पहुंचेंगे।यह यूनिट देशभर में तेजी से उभरते हुए एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर में अपनी पहचान बना चुकी है। सुरक्षा और औद्योगिक दृष्टिकोण से यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।

सीएम योगी का 3 से 4 घंटे का दौरा

जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम दोपहर करीब 3 बजे से निर्धारित है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। दोनों नेता यहां लगभग 3 से 4 घंटे तक समय बिताएंगे और कंपनी की कार्यप्रणाली, तकनीक तथा उत्पादन क्षमता का विस्तार से अवलोकन करेंगे। राफे एमफाइबर कंपनी भारतीय सशस्त्र बलों और पुलिस बलों के लिए ड्रोन, मानव रहित यान के इंजन और अन्य रक्षा उपकरणों का निर्माण करती है।

ट्रैफिक रूट डायवर्जन लागू

सीएम योगी और रक्षा मंत्री के नोएडा दौरे को लेकर पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है।चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी और फिल्म सिटी क्षेत्र में यातायात डायवर्ट रहेगा।वीआईपी काफिला गुजरने तक आम वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी।आपातकालीन वाहनों को प्राथमिकता दी जाएगी।ट्रैफिक संबंधी मदद के लिए यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

  • लगभग 1,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
  • सेक्टर-80 में एक अस्थाई हेलीपैड तैयार किया गया है, जहां से वीवीआईपी का आगमन और प्रस्थान होगा।
  • डीएनडी से फेज-2 और फेज-2 से सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोल चक्कर तक अलग-अलग स्थानों पर अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
  • पुलिस प्रशासन ने कहा है कि इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *