बिहार विधानसभा चुनाव 2025: लालू यादव ने NDA पर साधा निशाना, कहा – ‘6 और 11 NDA नौ दो ग्यारह’

बिहार चुनाव 2025: लालू यादव ने NDA पर साधा निशाना, कहा – '6 और 11 NDA नौ दो ग्यारह'

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान होते ही सियासी माहौल गरम हो गया है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने चुनाव आयोग की घोषणा के बाद एनडीए पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
“छह और ग्यारह NDA नौ दो ग्यारह,” जिसका अर्थ है कि 6 और 11 नवंबर को होने वाले मतदान के बाद एनडीए की विदाई तय है।

image 107 1

का यह बयान बिहार की राजनीति में हलचल पैदा कर रहा है। उनका कहना है कि एनडीए की सरकार सत्ता में वापसी नहीं करेगी, और इस बार विदाई तय है। वे लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए पर हमलावर रहते हैं। उनका कहना है, “मुख्यमंत्री बदलेंगे, सरकार बदलेंगे।”बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा। पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी और 16 नवंबर तक चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।

image 109 2

लालू यादव ने पहले भी कहा था कि बिहार की जनता दुखी है क्योंकि 20 साल वाली सरकार झूठी है, और एनडीए का मतलब भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है।इस बार का चुनाव कई मायनों में रोमांचक होने वाला है। एनडीए और महागठबंधन के अलावा जन सुराज पार्टी और तेजप्रताप यादव का अलग एंगल भी देखने को मिलेगा।

TVS
TVS

बिहार की सियासत में यह चुनाव कई नए रंग और रणनीतियों को सामने ला सकता है। लालू यादव का हमला साफ दर्शाता है कि राजद एनडीए को कड़ी टक्कर देने के मूड में है, और इस बार मुकाबला दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *