Tamilnadu Factory Blast: तमिलनाडु और तेलंगाना में हुए दो भयावह फैक्ट्री हादसों ने देश को हिलाकर रख दिया है। तमिलनाडु के शिवकाशी में मंगलवार सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। हादसे के बाद धुएं के गुबार और लगातार पटाखों के फटने की आवाजें सुनाई दीं।
विरुधुनगर के एसपी कन्नन ने जानकारी दी कि यह घटना शिवकाशी के पास चिन्नाकामनपट्टी गांव में स्थित एक फैक्ट्री में हुई। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और आशंका जताई जा रही है कि अंदर और लोग फंसे हो सकते हैं। घायलों को विरुधुनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक धमाके की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन फैक्ट्री के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
संगारेड्डी जिले में दवा फैक्ट्री में विस्फोट- Telangana pharma factory explosion
दूसरी ओर, तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में दवा बनाने वाली सिगाची इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 34 पहुंच गई है। यह हादसा 30 जून को पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक रिएक्टर यूनिट में सुबह 8:15 से 9:30 के बीच हुआ था। SP परितोष पंकज ने बताया कि फैक्ट्री से अब तक 31 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि अस्पताल में इलाज के दौरान 3 लोगों की मौत हुई। Tamilnadu Factory Blast
इस घटना में 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं और कई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी और लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल को सील कर लिया गया है और फॉरेंसिक व एनडीआरएफ टीमें मौके पर जांच में जुटी हैं।
दोनों हादसों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि औद्योगिक सुरक्षा मानकों की अनदेखी किस हद तक जानलेवा साबित हो सकती है। इन घटनाओं से राज्य प्रशासन के साथ-साथ केंद्र सरकार के औद्योगिक सुरक्षा विभाग पर भी जवाबदेही बनती है।
SOURCE- BHASKAR