PM MODI ADDRESS TO NATION: ऑपरेशन सिंदूर को भारत की हर बेटी, बहन, मां के नाम- पीएम मोदी

PM Modi Speech

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच 7 मई से 10 मई तक चले तनावपूर्ण हालातों के बाद अब दोनों देशों के बीच (PM MODI ADDRESS TO NATION) युद्धविराम की स्थिति बनी है. यह युद्धविराम ऐसे समय आया है जब भारत ने पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के जवाब में “ऑपरेशन सिंदूर” को अंजाम दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पूरे घटनाक्रम के बाद राष्ट्र को संबोधित किया और भारतीय सेना के पराक्रम और संयम की भूरी-भूरी प्रशंसा की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र को संबोधन

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा: “हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा. हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया है. मैं उनकी वीरता, उनके साहस, उनके पराक्रम को आज हमारे देश की हर माता, बहन और बेटी को समर्पित करता हूं.”

उन्होंने इस ऑपरेशन को देश की सामूहिक भावना, न्याय की प्रतिज्ञा और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि 6 मई की रात और 7 मई की सुबह को पूरी दुनिया ने देखा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ किस स्तर तक जा सकता है.

आतंकी हमले का जवाब: पूर्ण अधिकार के साथ

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से झकझोर कर रख दिया. उन्होंने बताया कि कैसे निर्दोष पर्यटकों को धार्मिक आधार पर पहचान कर उनके परिवार के सामने मार डाला गया। यह आतंक का वीभत्स चेहरा था, जो भारत के सद्भाव को चोट पहुँचाने की कोशिश कर रहा था.

प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि “भारतीय सशस्त्र बलों को पूर्ण अधिकार दिए गए हैं. जो भी भारत की बेटियों की गरिमा और गौरव को ठेस पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे इसका परिणाम भुगतना होगा.”

अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रिया

ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई देशों ने भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया है. अमेरिका, फ्रांस और जापान जैसे देशों ने इस कार्रवाई को आत्मरक्षा की श्रेणी में रखते हुए भारत के संयम की सराहना की है. वहीं, पाकिस्तान में अंदरूनी राजनीतिक हलचल और सेना पर बढ़ता दबाव देखने को मिल रहा है.

एक राष्ट्र, एक स्वर

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि इस आतंकी हमले के बाद पूरा राष्ट्र एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हो गया. चाहे राजनीतिक दल हों या सामाजिक संगठन, हर किसी ने कठोर जवाब की मांग की थी, जिसे सेना ने पूरी ईमानदारी और बहादुरी से अंजाम दिया.

भारत की नई सैन्य नीति का संकेत

ऑपरेशन सिंदूर एक बार फिर इस बात को स्पष्ट करता है कि भारत अब केवल प्रतिक्रियात्मक नहीं बल्कि निर्णायक और रणनीतिक सैन्य दृष्टिकोण अपनाता है. यह कार्रवाई भारत की New Rules of Engagement का हिस्सा मानी जा रही है, जिसमें सीमित समय में, सटीक हमला और आतंक के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की नीति प्रमुख है.

जन भावना से जुड़ा अभियान

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक नाम नहीं है, ये देश की करोड़ों जनता की भावना है. यह एक न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है, जिसे हर भारतवासी ने महसूस किया है.’ उन्होंने कहा कि ये ऑपरेशन हमारी बेटियों, माताओं और बहनों की रक्षा के लिए था.

ऑपरेशन सिंदूर: आतंक पर करारा वार

7 मई की सुबह भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान के भीतर लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाकर “ऑपरेशन सिंदूर” शुरू किया. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने ड्रोन और मिसाइल हमलों के ज़रिए 9 प्रमुख आतंकी अड्डों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. इसमें 100 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है.

इनमें से कई ठिकाने बहावलपुर और मुरीदके जैसे इलाकों में स्थित थे, जो लंबे समय से आतंकवाद का वैश्विक गढ़ माने जाते हैं। यह पहली बार नहीं है जब भारत ने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के माध्यम से जवाब दिया हो, लेकिन इस बार की कार्रवाई और रणनीति कहीं अधिक व्यापक, तीव्र और सफल रही.

ये भी पढ़ें- INDIAN DEFENSE REVOLUTION- हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल और ब्रह्मोस-2: भविष्य की युद्ध तकनीक से पाक-चीन के उड़े होश


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *