नई दिल्ली/हिसार: भारत में सोशल मीडिया की ताकत अब न केवल मनोरंजन और जानकारी तक सीमित रह गई है, (Jyoti Malhotra arrested) बल्कि अब यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा बनती जा रही है. हरियाणा की चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी इसी का ताजा उदाहरण है, जिसे पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और भारतीय संवेदनशील सूचनाएं साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने उन्हें शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से पांच दिन की रिमांड मिली है. इस पूरे मामले ने खुफिया एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है और सोशल मीडिया पर विदेशी एजेंटों की भूमिका को लेकर नई बहस छेड़ दी है.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा- Jyoti Malhotra arrested
जांच एजेंसियों के अनुसार, ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी. यह मुलाकात एक डिनर के दौरान हुई, जिसमें वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया. बाद में दानिश ने ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों (PIOs) से करवाई.
कोड नाम ‘जट्ट रंधावा’ और एन्क्रिप्टेड चैटिंग- Jyoti Malhotra arrested
ज्योति मल्होत्रा ने एक पाकिस्तानी एजेंट से ‘जट्ट रंधावा’ नाम से सेव कर बातचीत की, जिसका असली नाम शाकिर उर्फ राणा शाहबाज था. यह बातचीत व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड ऐप्स पर होती रही.
किस आधार पर केस दर्ज हुआ?
ज्योति पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 की धाराएं 3, 4 और 5 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने उसकी लिखित स्वीकारोक्ति भी ली है और मामला हिसार की इकोनॉमिक ऑफेंसेज विंग को सौंपा गया है.
यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया का प्रभाव
‘Travel with Jo‘ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति के चैनल पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं, जबकि इंस्टाग्राम हैंडल ‘travelwithjo1’ पर 1.32 लाख फॉलोअर्स हैं. उनके द्वारा दो महीने पहले पोस्ट किए गए वीडियो में पाकिस्तान के लाहौर, अनारकली बाजार, कटासराज मंदिर और अटारी-वाघा बॉर्डर को दिखाया गया था.
पाकिस्तान यात्रा और एजेंटों से नजदीकी
जांचकर्ताओं के अनुसार, ज्योति ने 2023 में पाकिस्तान यात्रा की थी, जिसके लिए उन्होंने कमीशन एजेंटों के जरिए वीजा प्राप्त किया. इसी यात्रा के दौरान वह दानिश के संपर्क में आई। दानिश को भारत में 13 मई, 2025 को ‘persona non grata’ घोषित कर निष्कासित कर दिया गया.
सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी छवि सुधारने की साजिश
एजेंसियों का मानना है कि पाकिस्तान ने सोशल मीडिया पर सकारात्मक छवि बनाने के लिए प्रभावशाली चेहरों का उपयोग किया. ज्योति को भी इसीलिए चुना गया और उनसे पाकिस्तान के पक्ष में वीडियो बनवाए गए.
बड़ी साजिश का खुलासा: छह अन्य गिरफ्तार
ज्योति के साथ-साथ छह अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है:
- ग़ज़ाला (32) और यामीन मोहम्मद – मलेरकोटला, पंजाब से; दानिश के लिए फाइनेंशियल और वीज़ा मदद
- देविंदर सिंह ढिल्लों – कैथल, हरियाणा से; पाकिस्तान यात्रा और सैन्य जानकारी साझा करने का आरोप
ये गिरफ्तारियां हरियाणा के हिसार, कैथल, नूंह और पंजाब के मलेरकोटला से हुई हैं.
जासूसी की गतिविधियां
- सोशल मीडिया के ज़रिए पाकिस्तान की सकारात्मक छवि प्रसारित करने का प्रयास
- PIO से निकट संबंध बनाकर सूचनाएं साझा करना
- दिल्ली स्थित भारतीय सैन्य ठिकानों की जानकारी देना
- सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की पहचान का उपयोग खुफिया और प्रोपेगैंडा कार्यों में करना
एजेंसियां अलर्ट, अन्य संभावित संपर्कों की जांच
ज्योति की गिरफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसियों ने उसके मोबाइल, लैपटॉप और सोशल मीडिया खातों की डिजिटल फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है. शक है कि उसके अन्य यूट्यूबर या डिजिटल पत्रकारों से भी संपर्क हो सकते हैं, जो अनजाने या जानबूझकर इस नेटवर्क का हिस्सा रहे हों.
राजनीतिक प्रतिक्रिया और सुरक्षा एजेंसियों की सख्ती
इस पूरे मामले पर अभी तक किसी बड़े राजनेता की प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने सख्त संदेश दिया है कि राष्ट्रहित से समझौता करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. यह गिरफ्तारी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हो रहे देशद्रोही गतिविधियों को लेकर एक चेतावनी के रूप में देखी जा रही है.
ये भी पढें- MOHAN BHAGWAT ON PAKISTAN: “दुनिया आपकी ताकत देख चुकी है”: मोहन भागवत का पाकिस्तान पर दो टूक संदेश
SOURCE- TIMES OF INDIA, CNBC TV 18