Hurricane Kiko: प्रशांत महासागर में उठे भयंकर तूफान ने अमेरिका को चिंता में डाल दिया है। हरिकेन किको (Hurricane Kiko) तेजी पकड़ते हुए कैटेगरी-4 का खतरनाक तूफान बन चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक, इसकी अधिकतम रफ्तार 215 किमी प्रति घंटा (130 मील प्रति घंटा) तक पहुंच गई है
और आने वाले दिनों में इसका सीधा असर हवाई द्वीपसमूह पर पड़ सकता अगले कुछ दिनों में इसका असर हवाई द्वीपसमूह पर पड़ सकता है. वहीं, पोस्ट-ट्रॉपिकल साइक्लोन लोरेना ने मेक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया प्रायद्वीप को भारी बारिश से तरबतर कर दिया है.
मौसम केंद्र के मुताबिक, तूफान ‘किको’ की अधिकतम रफ्तार 215 किमी प्रति घंटा (130 मील प्रति घंटा) है और इसमें शुक्रवार देर रात तक और भी ताकतवर होने की संभावना है. फिलहाल यह तूफान हिलो, हवाई से 1,195 मील (1,925 किलोमीटर) पूर्व-दक्षिणपूर्व में था और पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में 17 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा था.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि रविवार से ही हवाई के कुछ इलाकों में ऊंची लहरें और खतरनाक रिप करंट देखने को मिल सकते हैं. हालांकि अभी तक किसी द्वीप पर सीधी चेतावनी जारी नहीं हुई है, लेकिन लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
दूसरी ओर, पोस्ट-ट्रॉपिकल साइक्लोन लोरेना (Lorena) ने मेक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया प्रायद्वीप में भारी बारिश बरसाई है. शुक्रवार सुबह तक लोरेना की रफ्तार घटकर 56 किमी प्रति घंटा (35 मील प्रति घंटा) रह गई थी और यह काबो सैन लाजारो से 170 मील पश्चिम में लगभग स्थिर था.