नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम (CBSE 12TH RESULT 2025) आज घोषित कर दिए हैं. इस वर्ष कुल 88.39 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं, जो कि एक उल्लेखनीय प्रदर्शन है, हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में इसमें थोड़ी कमी देखी गई है. छात्र अपने परिणाम cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
इस बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या 44 लाख से अधिक थी, जिनमें से कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थी. इस बार छात्राओं ने एक बार फिर से बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्रों का प्रदर्शन भी शहरों से कम नहीं रहा.
CBSE 12TH RESULT 2025- लड़कियों ने मारी बाजी
CBSE 12वीं के परिणाम में इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है. उनका पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में अधिक रहा है. CBSE ने यह भी बताया कि केरल, दिल्ली और तमिलनाडु जैसे राज्यों के छात्र पूरे देश में अव्वल रहे हैं.
नया बदलाव: ‘Relative Grading’ प्रणाली लागू
CBSE ने इस वर्ष से एक नया कदम उठाया है- Relative Grading System. अब छात्रों को फिक्स ग्रेडिंग (जैसे 91–100 अंक = A1) की बजाय, उनके सहपाठियों के औसत प्रदर्शन के आधार पर ग्रेड दिए जाएंगे. इस बदलाव का उद्देश्य शैक्षणिक दबाव कम करना और प्रतिस्पर्धा को संतुलित बनाना है.
यह नई प्रणाली छात्रों को बेहतर समझ और संतुलित मूल्यांकन प्रदान करती है. CBSE का मानना है कि यह बदलाव छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर डालेगा.
डिजिलॉकर और SMS से भी मिलेगा रिजल्ट
CBSE ने छात्रों के लिए रिजल्ट प्राप्त करने की प्रक्रिया को और आसान बना दिया है. छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट और प्रमाणपत्र DigiLocker ऐप से भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए बोर्ड द्वारा छात्र के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर DigiLocker लॉगिन ID और एक्सेस कोड भेजा जाएगा. छात्र UMANG ऐप और SMS सेवा के माध्यम से भी परिणाम देख सकते हैं.
ऐसे देखें अपना रिजल्ट (Steps to Check)
Step 1: आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
Step 2: “CBSE 12th Result 2025 Direct Link” पर क्लिक करें.
Step 3: अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
Step 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
Step 5: भविष्य के लिए डिजिटल कॉपी सेव कर लें.