रिपोर्ट अनुज सैनी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने शुक्रवार रात बुढ़ाना क्षेत्र के जंगल में मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपये के इनामी डकैत महताब उर्फ ग़लकटा को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में दोनों तरफ से लगभग 20 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें परसोली चौकी इंचार्ज ललित कसाना और कांस्टेबल अलीम भी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने घायल बदमाश महताब को मृत घोषित कर दिया। पुलिस कर्मियों का इलाज जारी है।

पुलिस के मुताबिक, बुढ़ाना कोतवाली को मुखबिर ने सूचना दी थी कि 14 सितंबर को हुई नेमचंद वर्मा के घर लूट का मुख्य आरोपी क्षेत्र में देखा गया है। पुलिस ने जंगल में घेराबंदी की और बाइक सवार महताब को आत्मसमर्पण करने को कहा। महताब ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में उसके पास से एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, भारी मात्रा में कारतूस, एक मोटरसाइकिल और लूटा गया सोना-चांदी बरामद हुआ।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक महताब 32 साल का था और उस पर 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। वह स्वयं एक गैंग का लीडर था और विभिन्न डकैती और लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी।
मुजफ्फरनगर में इनामी डकैत महताब की मुठभेड़ में मौत, पुलिस ने बरामद किया लूट का माल#MuzaffarnagarEncounter#MahatabDacoit#PoliceEncounter#CrimeNews#LootRecovered#WantedCriminal#LawAndOrder#PoliceAction#CrimeUpdate#PublicSafety#GangLeaderCaught#CriminalCaught#UPPolice… pic.twitter.com/iBc71KgZo5
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) October 4, 2025
मुठभेड़ में पुलिस की सतर्कता और बुलेटप्रूफ जैकेट ने कर्मियों की जान बचाई। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अपराधियों में डर का माहौल है। बरामद सोना और चांदी सहित अन्य सामान को सबूत के तौर पर कब्जे में लिया गया है।