स्कूल की छात्राओं ने शराब खरीदी, फोटो वायरल प्रशासन में हड़कंप, जांच के बाद दुकान पर कार्रवाई तय

Schoolgirls buy alcohol, photo goes viral, administration in a tizzy, action against shop decided after investigation


लोकेशन: मंडला, मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के मंडला जिले के नैनपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां शासकीय स्कूल की कुछ छात्राओं का शराब दुकान से शराब खरीदते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। तस्वीर सामने आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और जिले के अधिकारी तत्काल हरकत में आ गए।

image 361 1

सूचना मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और संबंधित शराब दुकान की जांच शुरू की। टीम ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। प्रारंभिक जांच में यह पुष्टि हुई कि छात्राओं को वास्तव में शराब बेची गई थी।यह घटना कानूनन गंभीर अपराध मानी जा रही है, क्योंकि नाबालिगों को शराब बेचना आबकारी नियमों का बड़ा उल्लंघन है।मामला सामने आने के बाद एसडीएम ने आबकारी विभाग को जांच रिपोर्ट तैयार कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

फिलहाल दुकान संचालक से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि छात्राएं अकेली आई थीं या किसी और के साथ।सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो और वीडियो को लेकर लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। स्थानीय लोगों ने ठेका संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडे ने बताया कि जांच में मामला सही पाया गया है। प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर को भेजा जा रहा है, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।संभावना जताई जा रही है कि संबंधित दुकान का लाइसेंस रद्द कर उस पर आर्थिक दंड लगाया जाएगा। वहीं, नाबालिग छात्राओं को शराब देने वाले कर्मचारी की सेवा समाप्त की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *