मेरठ। सुहागरात की रात एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहाँ नर्वस होकर घर से निकला दूल्हा हरिद्वार में मिला। मामला मेरठ के थाना क्षेत्र का है, जहाँ 27 नवंबर को शादी के बाद दूल्हा मोहसिन अपनी दुल्हन को विदा कराकर घर लाया था।

बल्ब लाने के बहाने निकला और गायब हो गया
सुहागरात से ठीक पहले पत्नी ने कमरे के लिए एक बल्ब लाने को कहा। इस पर मोहसिन घर से बाजार जाने की बात कहकर निकला, लेकिन लौटकर नहीं आया। नई दुल्हन पूरी रात सुहाग की सेज पर पति का इंतज़ार करती रही।
गुमशुदगी दर्ज, हरिद्वार में मिली लोकेशन
अगले दिन परिजनों ने इसकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला कि मोहसिन हरिद्वार में है।मेरठ पुलिस, मोहसिन के पिता और ससुराल वालों के साथ हरिद्वार पहुँची और उसे बरामद कर लिया।
“नर्वस होकर डिप्रेशन में चला गया” – मोहसिन का बयान
पूछताछ में मोहसिन ने बताया“मैं सुहागरात को लेकर बहुत नर्वस था। मैं मानसिक तनाव में चला गया और घर से बाहर निकल आया। बिना सोचे-समझे हरिद्वार पहुँच गया।”
घर लौटने पर भावुक हुई माँ
मोहसिन को घर लाए जाने के बाद उसकी माँ ने उसे गले से लगा लिया। फिलहाल परिवार ने राहत की सांस ली है और मामला शांत हो गया है।
