कन्नौज। पूरे जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। कन्नौज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

छिबरामऊ तहसील परिसर में विधायक अर्चना पांडे ने एसडीएम की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया। वहीं, प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में भी ध्वजारोहण के बाद मिष्ठान वितरण किया गया। कन्नौज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छिबरामऊ के निगम मंडी परिसर से भारतीय किसान यूनियन के छह संगठनों ने मिलकर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा में जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष समेत राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल हुए। कन्नौज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
कन्नौज से हमारे संवाददाता विवेक दीक्षित ने तिरंगा यात्रा का सीधा कवरेज किया।
